नई दिल्ली । अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, या फिर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, तो आपको केंद्र सरकार के नए सोशल मीडिया नियमों के बारे में जान लेना चाहिए। वरना आप पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। बता दें कि बीते कुछ वर्षों में स्वतंत्र मीडिया के तौर पर कई सारे सोशल मीडिया स्टार और रिपोर्टर्स की संख्या में इजाफा हुआ है। यह सोशल मीडिया स्टार इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्वीटर पर Youtube पर अच्छे खासे फॉलोअर संख्या रखते हैं और इन फॉलोअर के सहारे ये पेड कंटेंट को प्रमोट करने का काम करते हैं, जिस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार नए नियमों को लेकर आई है।
क्या हैं सरकार के नए नियम?
केंद्रीय कंज्यूमर अफेयर विभाग की तरफ से सोशल मीडिया इन्फ्यूएंशन के लिए नए नियमों को लागू किया गया है। विभाग का कहना है कि सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशन पेड कंटेंट को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, जो कि नियमों का उल्लंघन है। ऐसा करने वाले सोशल मीडिया इन्फ्यूएंशर्स पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। सोशल मीडिया पर भ्रामक या फिर पेड कंटेंट को गलत तरीक से प्रचारित करने पर शुरुआती तौर पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। जबकि अगर दोबारा बार नियमों के उल्लंघन पर 50 लाख रुपये तक वसूले जाएंगे।
ग्राहक को भ्रामक पोस्ट दिखाने का आरोप
नए नियमों के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को किसी भी पेड आर्टिकल पर एक डिस्क्लेमर चालाना होता है कि यह एक पेड आर्टिकल है। इससे ग्राहक पेड आर्टिकल और रियर आर्टिकल के बीच अंतर को नहीं समझ पाते हैं। और फिर गलत प्रोडक्ट खरीद लेते हैं। ग्राहकों को ऐसे भ्रामक पोस्ट से बचाने के लिए सरकार नए नियम लेकर आयी है। बता दें कि इंस्टाग्राम का अपना ब्रांड एंडोर्समेंट ऑप्शन है, जिसके जरिए यूजर्स पेड आर्टिकल को चला सकते हैं। यह एक पेड प्रमोशन है। इसी तरह YouTube, Facebook और Instagram पर पेड कंटेंट का ऑप्शन मौजूद है।