ग्वालियर। मुरार स्थित आर्मी कैंटोनमेंट एरिया में सेना के जवानों को वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराध से बचाव के संबंध में बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेष डण्डोतिया ने जागरूक किया। कार्यक्रम में आर्मी अधिकारियों सहित लगभग 100 जवान उपस्थित थे।
एएसपी डण्डोतिया ने आर्मी जवानों को समझाया कि आॅनलाइन फ्राॅड से कैसे बचा जा सकता है। साथ ही उनके द्वारा अलग-अलग प्रकार के आॅनलाइन फाॅड के संबंध में भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि एटीएम या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय भी सावधानी रखनी चाहिए और अपना पिन नम्बर या ओटीपी किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। यदि आपके साथ कोई फ्राॅड हो जाता है तो तत्काल इसकी षिकायत साइबर क्राईम सेल में करनी चाहिए। गूगल पर कभी भी किसी कंपनी का कस्टमर केयर नम्बर सर्च कर उपयोग नही करना चाहिए। इसके लिए संबंधित कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही कस्टमर केयर नम्बर का उपयोग करना चाहिए।