भोपाल । जम्मू-कश्मीर की एक युवती भागकर भोपाल पहुंची है। उसके पिता ने जम्मू-कश्मीर रेमवल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती भोपाल पुलिस को मिल गई है। कश्मीर की यह युवती खुद ही भागकर भोपाल पहुंची है। वह इस बात से नाराज है कि उसके माता-पिता ने धोखे से उसकी शादी पाकिस्तानी लड़के से करवा दी है। युवती पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है। पति की असलियत सामने आई तो युवती की पिटाई शुरू कर दी।

युवती भोपाल में अपने दोस्त के साथ रह रही है। जम्मू-कश्मीर की पुलिस को उसके भोपाल में होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद वहां की पुलिस उससे पूछताछ करने आई थी। युवती पुलिस की जांच में मदद की लेकिन वहां वापस नहीं गई। जम्मू-कश्मीर की युवती ने भोपाल में ही अपने दोस्त के साथ रहने का फैसला किया है। वह घर पर पांच जनवरी को एक नोट छोड़कर भागी थी। गोविंदपुरा ऊर्जा डेस्क पूरे मामले की जांच कर रही है।

ऐसा खुला राज
युवती ने भोपाल पुलिस को बताया है कि मैं उधमपुर के रैम्बल थाना क्षेत्र के सुनरी की हूं। दो दिसंबर के हमारे माता-पिता ने रोशन नाम के पाकिस्तानी से शादी करवा दी। छह दिसंबर को हमलोग कोर्ट मैरिज के लिए गए। कोर्ट में उसके दस्तावेजों को देखकर जज ने शादी कराने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा था कि युवक पाकिस्तानी मूल का है।

दुबई चलने का दबाव बनाने लगा
पीड़िता ने बताया है कि शादी न होने पर पति मुझे प्रताड़ित करने लगा। साथ ही मेरे साथ मारपीट भी करने लगा। वह दुबई चलने का दबाव बनाने लगा। मैं नहीं गई तो वह अकेले दुबई गया। इसके बाद दीदी-जीजा ने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया। उसके बाद मैं उसके घर से निकलकर अपने घर आ गई। मां-पिता को अपनी पूरी कहानी सुनाई लेकिन उनलोगों ने ध्यान नहीं दिया।

भोपाल में दोस्त के साथ रहने लगी युवती
जम्मू-कश्मीर की युवती भोपाल में अपने दोस्त के साथ रही है। उसका दोस्त भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट में काम करता है। दोनों स्कूल में साथ पढ़ते थे। युवती आठ जनवरी को भोपाल पहुंची थी। उसका दोस्त मनजीत भी जम्मू-कश्मीर का ही रहने वाला है। युवक ही युवती को लेकर गोविंदपुरा थाने पहुंचा। 12 जनवरी को भोपाल पुलिस ने युवती की काउंसलिंग की। इस दौरान उसने जम्मू-कश्मीर जाने से मना कर दिया है। उसने पुलिस को लिखकर दिया है कि मैं भोपाल में ही अपने दोस्त के साथ रहूंगी। इसके बाद उधमपुर पुलिस खाली हाथ लौट गई।