उज्जैन । पंवासा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर चाकू, पिस्टल लहराती पोस्ट (pistol waving post) डालने वाली एक युवती को गिरफ्तार किया है। युवती पर पूर्व में भी एक प्रकरण दर्ज है। उसे कुछ युवकों ने विवाद के चलते चाकू भी मारे थे।

थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया के अनुसार एसपी के निर्देश पर सोशल मीडिया के माध्यम से आतंक फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मुखबीर से सूचना मिली थी कि मक्सी मार्ग निवासी युवती सोशल मीडिया पर चाकू, धारदार हथियार और पिस्टल के साथ फोटो वायरल कर रही है। जिससे लोगों में दहशत है। इस आधार पर युवती को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि युवती पर पूर्व में भी एक पुलिस प्रकरण दर्ज है। वहीं मक्सी मार्ग पर कुछ युवकों से विवाद में युवती को चाकू लगे थे। अब पूछताछ में पता चलेगा कि जो पिस्टल वह लहरा रही थी, वह असली थी या नकली। इसी प्रकार चाकू वह कहां से लेकर आई?