नई दिल्ली एयरपोर्ट पर क्राइम ब्रांच की टीम ने जब सहारा डायरेक्टर करुणेश अवस्थी को सीआईएसएफ से अपनी कस्टडी में लिया तो आरोपी करुणेश ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए कहा कि उसे अवैध निरोध में कैसे रखा जा सकता है। उसकी बात गृहमंत्री से कराई जाए। उसकी बात डीजीपी से कराई जाए। हालांकि इसका क्राइम ब्रांच टीम पर कोई असर नहीं हुआ।
मुरैना। मध्यप्रदेश की मुरैना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिटी कोतवाली सहित जिले के अन्य थानों में लोगों का पैसा वापस न करने के कारण सहारा कंपनी के डायरेक्टर पर कई मामले दर्ज किए गए। जिनमें से एक मामले में मुरैना पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। अब पुलिस आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन के निर्देशन में एसआई पवन सिंह भदौरिया के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जो सहारा कंपनी के डायरेक्टर करुणेश अवस्थी की तलाश में लखनऊ पहुंची थी। अवस्थी को मुरैना पुलिस के आने की भनक लग गई और वह लखनऊ एयरपोर्ट से भाग निकला, लेकिन तब पुलिस टीम ने लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मदद ली और उसके बाद लोकेशन ट्रेस कर अवस्थी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम आरोपी को मुरैना ले आई। फिलहाल अवस्थी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया है। पुलिस पूछताछ में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की सहारा कंपनी ने मुरैना जिले के कितने उपभोक्ताओं का कितना पैसा हड़पा है।