बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक प्रेम कहानी के दर्दनाक अंत होने का मामला सामने आया है जहां एक विवाहित महिला ने अपने प्रेमी के साथ फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक दो बच्चों के पिता और 4 बच्चों की मां के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और प्रेम प्रसंग जब परवान चढ़ा तो दोनों ने अपना जीवन ही खत्म करने का फैसला ले लिया. बताया जा रहा है कि दोनों ने आखिरी बार एक साथ मिलकर साथ खाना खाया और फिर कुछ इमोशनल वीडियो बनाए और उसके बाद एक साथ फांसी के फंदे पर झूल गए.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के आत्महत्या करने की पुष्टि की है. वहीं पुलिस ने दोनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. बता दें कि पूरा मामला बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के आटी गांव का है जहां बीते रात दोनों ने फांसी लगाकर जान दी. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस को पता चला कि एक घर के कमरे में एक महिला व युवक फांसी के फंदे पर लटके हुए हैं जिसके बाद आसपास के लोग व ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों को नीचे उतारा गया.

दोनों के परिवारों में चल रहा था झगड़ा
जानकारी के अनुसार आटी गांव के रहने वाले माधाराम 2 बच्चों के पिता हैं और प्रेम प्रसंग के चलते माधाराम का अपनी पत्नी से लगातार झगड़ा चल रहा था. वहीं एक दिन पहले उसकी पत्नी बच्चों को लेकर अपने पीहर चली गई थी. इधर दूसरी तरफ माधाराम की प्रेमिका मगी चार बच्चों की मां है जो दो दिन पहले ही अपने घर से अचानक गायब हो गई जिसके बाद उसके पति ने लापता होने की रिपोर्ट भी थाने में लिखवाई.

वहीं अब माधाराम और मगी दोनों के शव माधाराम के घर में एक ही फंदे से लटके मिले हैं. बताया जा रहा है कि माधाराम 2 साल पहले बूठ जैतमाल की रहने वाली 24 साल की मगी देवी से एक शादी में मिला था जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. वहीं बीते बुधवार को माधाराम की पत्नी के पीहर जाने के बाद माधाराम अपनी प्रेमिका मगी देवी को घर ले आया जहां दोनों ने शराब पार्टी की और उसके बाद फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया.

दोनों छोड़ गए अपने पीछे बच्चे
बता दें कि माधाराम के दो बच्चे हैं जो अपनी पत्नी के साथ पीहर गए हुए थे वहीं मगी देवी के दो लड़के और दो लड़कियां हैं. फिलहाल ग्रामीण पुलिस का कहना है कि दोनों के शव जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में है जहां रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है लेकिन आगे की जांच जारी है.