भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने आवास पर कांग्रेस के जिला प्रभारी और सह प्रभारियों की बैठक बुलाई है। बैठक को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा, नया साल 2023 शुरू होने के साथ ही हम लोग चुनावी वर्ष में प्रवेश कर गए हैं मुझे जिस तरह का फीडबैक पूरे प्रदेश से मिल रहा है उसे देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता छाती ठोंक कर कह सकते हैं कि कांग्रेस की सरकार आ रही है.

कमलनाथ ने कहा कि हम लोग मंडल और सेक्टर (circle and sector) पर पहले से ही काम कर रहे हैं और जल्द ही बूथ प्रभारी और पन्ना प्रभारी की भी नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी सिर्फ चुनावी घोषणाएं कर रही है जिन्हें प्रदेश की जनता अच्छी तरह से समझ गई है. आप सब को जनता के बीच जाना है और संगठन को मजबूत करके यह चुनाव जीतना है.

उन्होंने प्रभारियों (in charge) से कहा कि आप सब की जिम्मेदारी है कि आप संगठन के हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता (officers and workers) को समुचित जिम्मेदारी दें और उनकी क्षमता का अधिक से अधिक उपयोग करें. बैठक के दौरान सभी जिला प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपी.