दमोह जिले के पटेरा में शराफ जैन मंदिर में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर यहां से चांदी के तीन छत्र और भगवान की चार प्रतिमाएं चुराकर ले गए हैं। सुबह मंदिर की पूजा करने वाले पुजारी ने जब मंदिर के ताले टूटे देखे, तब जैन समाज के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
बताया गया है कि सराफ जैन मंदिर से अज्ञात चोरों के द्वारा शुक्रवार रात चांदी के तीन छत्र और पाषाण से निर्मित भगवान की चार प्रतिमाएं चुरा ली गई हैं। इन प्रतिमाओं में भगवान शांतिनाथ, भगवान पारसनाथ, भगवान आदिनाथ और भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा है। सुबह पूजा करने वाले अखिलेश जब मंदिर पहुंचे, तब उन्हें मंदिर के ताले टूटे हुए मिले। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद जैन समाज के अन्य लोगों को सूचना दी।
मंदिर में जुटे जैन समाज के लोग…
सूचना मिलने के बाद जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे और पटेरा पुलिस को सूचित किया। पटेरा थाना प्रभारी और हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे मामले की जांच शुरू की। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने मंदिर के दरवाजे से लेकर अन्य स्थानों से फिंगरप्रिंट एकत्रित किए।
जैन समाज के लोगों ने बताया, चोरी हुए चांदी के छत्र की कीमत भले हम एक-दो लाख रुपये आंक लें, लेकिन प्रतिमाओं की कीमत नहीं बताई जा सकती। हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया, सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है। शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।