मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर शराब नीति को लेकर सीएम शिवराज को पत्र लिखा है. उमा भारती ने शराब नीति को लेकर सीएम शिवराज को कई सुझाव दिए हैं. उमा भारती ने अपने पत्र में लिखा कि खुले में शराब पीने की व्यवस्था तुरंत बंद होनी चाहिए, क्योंकि इस वजह से लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं जो कि यातायात नियमों का उल्लंघन है और खुले में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है, महिलाओं में डर पैदा होता है और सज्जन लोग परेशानी में पड़ते हैं.

साथ ही उमा भारती का सुझाव है कि सभी तरह के शिक्षण संस्थानों से शराब की दुकानों की न्यूनतम दूरी एक किलोमीटर की रेडियस की होनी चाहिए. इसके अलावा सुझाव यह भी है कि शराब के ठेके सभी धर्मों के धार्मिक स्थानों से करीब आधा किलो मीटर की दूरी पर होने चाहिए.