बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां अपने भाई के दोस्त की बहन की शादी में गए बीकॉम के छात्र को शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के चलते सीने में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि जब छात्र को गोली लगी तो लोग डीजे पर डांस कर रहे थे. छात्र भी डीजे पर डांस कर रहा था. इसी बीच कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसमें अरबाज के सीने में गोली लग गई, जिसके बाद उसे पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया.
जब उसकी हालत नहीं सुधरी तो उसे दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां 15 दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दरअसल, बीकॉम छात्र अरबाज के मौत की खबर सुनकर पूरे घर में कोहराम मच गया. हालांकि, इस मामले में परिवार वालों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बरात घर के मैनेजर और लोगों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में तफ्तीश करने में जुट गई है.
वहीं, बरेली के थाना प्रेम नगर क्षेत्र के खोया वाली गली के रहने वाले एसी मैकेनिक जफर हुसैन के दो बेटे हैं. उनका छोटा बेटा अरबाज एक कॉलेज में बीकॉम फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था, अरबाज की भाई ने बताया कि बीते 22 दिसंबर को थाना इज्जत नगर क्षेत्र के हार्ड मैन के पास के रहने वाले उनके दोस्त सलमान की बहन की शादी थी. उसकी शादी आरिश लॉन पीलीभीत बायपास पर थी.
उस शादी में शामिल होने के लिए अरबाज गया था. उसी दौरान डीजे पर कुछ लोग डांस कर रहे थे और अरबाज भी डांस करने लगा. डांस के दौरान डीजे पर कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी, हर्ष फायरिंग में अरबाज की सीने में गोली लग गई. गोली लगने के बाद अरबाज जमीन पर गिर पड़ा और वह चिल्लाने लगा. चिल्लाने की आवाज सुनकर बारातियों ने देखा तो उसके सीने में गोली लगी थी तुरंत ही उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां उसका इलाज चलता रहा, लेकिन उसकी हालत में कोई भी सुधार नहीं आया. फिर उसे दिल्ली के सरगंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद उसका 15 दिन तक लगातार इलाज चलता रहा. जहां पर उसने अपना दम तोड़ दिया. छात्र के मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया. इस दौरान परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया.
इस मामले में अरबाज के पिता ने थाना बारादरी में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, पूरे मामले में छात्र की मौत हो गई, लेकिन बरात घर के प्रबंधक ने पुलिस को हर्ष फायरिंग की कोई भी सूचना नहीं दी. अब पुलिस लॉन के मैनेजर से पूछताछ कर रही है और प्रबंधक पर कार्रवाई कर सकती है.
बता दें कि, आए दिन बरात घरों में हर्ष फायरिंग से लोगों की मौत हो जाती है, लेकिन बरात घर के प्रबंधक मामले को दबा जाते हैं, जबकि हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध है. कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर बरात घर में आना वर्जित भी होता है, लेकिन बरात घर के प्रबंधक इस नियम को कड़ाई से पालन नहीं कराते हैं.
थाना प्रभारी बोले- लॉन में लगे खंगाले जा रहे CCTV कैमरे
वहीं, इस पूरे मामले में बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि बरात घर में हर्ष फायरिंग से एक युवक की मौत हो गई, लेकिन लॉन के प्रबंधक ने हर्ष फायरिंग की कोई सूचना नहीं दी और मामले को दबाए बैठा रहा. युवक के परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही लॉन के मैनेजर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बरात में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.