छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाडा में निजी खेत में कपिल धारा योजना के तहत कूप बनवाने के लिए दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रोजगार सहायक को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा है।

गणेश बेलवंश निवासी मोहगांव किशन, तहसील जुन्नारदेव ने शिकायत की थी कि मोहगांव किशन के रोजगार सहायक मुकेश बेलवंशी निवासी ग्राम मोहगांव किशन ने कपिल धारा योजना के तहत कूप बनवाने के लिए दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी, शिकायत के आधार पर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथो पकड़ा।