ग्वालियर। थाना महाराजपुरा क्षेत्रान्तर्गत दाने बाबा मंदिर के पीछे कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट के साथ मारपीट कर 62900 रुपये नगद व सैमसंग कम्पनी का टेब, मोर्फी डिवाइस छीनकर भाग गये। उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर (मध्य/यातायात) श्रीमती मृगाखी डेका को उक्त लूट की घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों को लगाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना महाराजपुरा पुलिस की टीमों को लूट के आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक पंकज त्यागी के नेतृत्व में थाना महाराजपुरा पुलिस की टीमों को उक्त लूट की घटना का खुलासा करने हेतु लगाया गया था। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेजों को खंगाला गया। विवेचना के दौरान आये तकनीकी साक्ष्य व सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर संदिग्धों व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल को चिन्हित किया जाकर उनकी तलाश की गई। लूट के आरोपियों की तलाष में लगी हुई टीमों को ज्ञात हुआ कि उक्त चार बदमा

शों में से दो बदमा

श ग्वालियर शहर के तथा दो बदमाश सतनबाड़ा और लहार क्षेत्र के रहने वाले है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस की अलग-अलग टीमे आरोपियों की धरपकड़ हेतु भेजी गईं। दो बदमाशों को ग्वालियर से तथा दो अन्य को सतनबाड़ा और लहार क्षेत्र से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उनके द्वारा कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की घटना करना स्वीकार किया। पकड़े गये चारों बदमाषों के पास से लूटा गया शतप्रतिषत माल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल को बरामद कर लिया गया है। उक्त पकड़े गये बदमाशों से शहर में हुई अन्य लूट की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है और इनके आपराधिक रिकाॅर्ड की जानकारी भी ली जा रही है। ज्ञात हो कि फरियादी मनोज कुमार पुत्र रामअवतार सिंह जाटव नि. टुडीला थाना मालनपुर जिला भिण्ड ने थाना महाराजपुरा पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं बन्धन बैंक तानसेन नगर में रिलेशनशिप ऑफीसर के पद पर काम करता हूँ। 02.01.2023 को सुबह करीब 8 बजे बंधन बैंक तानसेन नगर से करिश्मा ग्रुप कलेक्शन के पैसों की रिकवरी के लिये यादव मोहल्ला किलागेट में गया था। जहां पर मैंने 21350 रुपये ग्रुप में जुड़े लोगों से कलेक्शन किया, उसके बाद ग्राम लखमीपुर में ममता ग्रुप में जुड़े लोगों से 41550 रुपये का कलेक्शन किया था उसके बाद मैं अपनी मोटर साइकिल से लखमीपुर से चार शहर के नाके के लिये जा रहा था जैसे ही मैं दानेबाबा मन्दिर के पीछे शताब्दीपुरम फेस 3 में हजीरा पुल के पहले रोड पर सुबह करीब 10 बजे पहुंचा तो रोड किनारे 03 अज्ञात लड़के खड़े थे, जिन्होने मेरी मोटर साइकिल को आगे खड़े होकर रोक लिया और उनमें से एक लड़के ने पत्थर उठाकर मेरे सिर में मारा जिससे मेरे सिर में खून निकलने लगा एवं एक लड़के ने मुझे पीछे से पकड़ लिया तथा तीसरे लड़के ने मेरी जेब में रखे कलेक्शन के 41550 रुपये जबरदस्ती निकाल लिये एवं मेरा रिकवरी का काले कलर का बैग जिसमें मेरा सैमसंग कम्पनी का टेब, मोर्फी डिवाइस एवं 21350 रुपये रखे थे उसे छीन लिया। उक्त तीनों लड़के मेरा बैग व 62900 रुपये छीनकर पास में रोड़ पर रखी लाल और काले रंग की होण्डा ड्रीम बिना नम्बर की मोटरसाइकिल से मऊ पहाड़ी की तरफ भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना महाराजपुरा में अप0क्र0 06/2023 धारा 394 भादवि एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में उप निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह भदौरिया, विश्राम सिंह, सउनि सुनील तोमर, आरक्षक भीकम, शैलेन्द्र शर्मा, नागर, नितिन, ध्रुव गुर्जर, राजीव शुक्ला, कुंजबिहारी शर्मा, गोविन्द राजावत, संदीप सेन, गिर्राज शर्मा, विजय बघेल, कुलदीप तोमर की सराहनीय भूमिका रही हैं।