मुंबई: रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का नाम इंडस्ट्री (industry) की उन अभिनेत्रियों (Actress) में शुमार है जिन्होंने बेहद कम वक्त में लोगों के दिल में अपनी अदायिकी की एक अलग जगह बनाई है. रकुल ने छोटे से एक्टिंग करियर (acting career) के दौरान कई बड़े अभिनेताओं के साथ भी काम कर लिया है. लेकिन, इनका नाम विवादों में भी बना रहता है. हाल ही में रकुल का नाम टॉलीवुड ड्रग्स (tollywood drugs) मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में सामने आया है. जिसके बाद एक्ट्रेस को ईडी (ED) की ओर से समन भेजा गया है.

मुंबई: रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का नाम इंडस्ट्री (industry) की उन अभिनेत्रियों (Actress) में शुमार है जिन्होंने बेहद कम वक्त में लोगों के दिल में अपनी अदायिकी की एक अलग जगह बनाई है. रकुल ने छोटे से एक्टिंग करियर (acting career) के दौरान कई बड़े अभिनेताओं के साथ भी काम कर लिया है. लेकिन, इनका नाम विवादों में भी बना रहता है. हाल ही में रकुल का नाम टॉलीवुड ड्रग्स (tollywood drugs) मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में सामने आया है. जिसके बाद एक्ट्रेस को ईडी (ED) की ओर से समन भेजा गया है.

यही नहीं, रकुल प्रीत से ईडी ने साल 2021 में भी पूछताछ की थी. खबरों की मानें तो इस बात उनसे मामले के कथित मनी-लॉन्ड्रिंग पहलू पर पूछताछ की जाएगी. साक्षी टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में, राणा दग्गुबाती, पुरी जगन्नाध, रवि तेजा, चार्मी कौर, नवदीप और अन्य हस्तियों को भी नोटिस जारी किए गए हैं.

मालूम हो कि, टॉलीवुड ड्रग रैकेट का के बारे में 2 जुलाई साल 2017 को खुलासा हुआ था. उस दौरान सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक म्यूजिशियन केल्विन मस्कारेनहास और दो अन्य लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया था. गिराफ्तारी के बाद जब जांच हुई तो उनके कब्जे से 30 लाख रुपए की ड्रग्स जब्त की गई थी.

जिसके बाद उन्होंने कथित तौर पर जांचकर्ताओं को बताया था कि वो फिल्मी हस्तियों, सॉफ्टवेयर इंजीनियरों और यहां तक कि कुछ कॉर्पोरेट स्कूलों के छात्रों को ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं. टॉलीवुड की कुछ मशहूर हस्तियों के मोबाइल नंबर कथित तौर पर उनकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में बरामद हुए थे. इस मामले के बाद ही पिछले साल टॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां नशीले पदार्थों की सप्लाई के सनसनीखेज रैकेट के सिलसिले में ईडी के सामने पेश हुईं थीं.