रिपोर्ट्स की मानें तोसाउथ फिल्म इंडस्ट्री के निर्देशक अनिल रविपुडी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को अपनी फिल्म साइन करने जा रहे हैं। इसके लिए अनिल रविपुडी हाल ही में मुंबई में थे और उन्हें सोनाक्षी को फिल्म की स्क्रिप्ट भी दिखाई दी। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और साउथ के हिट स्टार नंदमुरी बालकृष्णन को एक साथ बड़े परदे पर देखना दर्शकों के लिए एक अलग ही अनुभव होगा।अनिल रविपुडी कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं इस फिल्म के साथ वह बालकृष्ण के फैन्स को इम्प्रेस करने की कोशिश करने वाले हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें सोनाक्षी सिन्हा को आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में देखा गया था। फिल्म में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी लीड रोल में थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में भी दिखाई देने वाली हैं।