जालौन: साहब! मेरे घरवाले और रिश्तेदार शादी की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसीलिए मैं पागल हो रहा हूं, आप मेरी शादी करा दीजिये.. ये फरियाद लेकर शेखपुर बुजुर्ग का रहने वाला युवक थाना प्रभारी निरीक्षक के पास पहुंचा। शादी का प्रार्थना पत्र आने से कोतवाली में सभी लोग चकित रह गए।

दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के जालौन उरई कोतवाली का है, यहां जालौन तहसील के शेखपुर बुजुर्ग का रहने वाला शाहिद शाह पुत्र मिट्ठू शादी कराने को लेकर प्रार्थना पत्र लेकर थाने पहुंचा. यहां उसने कोतवाली के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव को प्रार्थना पत्र दिया. युवक ने बताया कि उसकी उम्र 30 वर्ष हो चुकी है, परंतु अभी तक उसकी शादी नहीं हुई है. साहब! मेरे घरवाले और रिश्तेदार शादी की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसीलिए मैं पागल हो रहा हूं, आप मेरी शादी करा दीजिये शादी का प्रार्थना पत्र आने से कोतवाली में सभी लोग चकित रह गए. हालांकि प्रभारी निरीक्षक ने युवक की पीड़ा समझते हुए उसे आश्वासन दिया कि परिजनों के साथ बात करते हुए उसके लिए लड़की तलाश कर उसकी शादी करा दी जाएगी

शादी कराने का आश्वासन

युवक ने पुलिस से कहा कि शादी कराने पर वह हमेशा उनका आभारी रहेगा. वहीं यह प्रार्थना पत्र देखकर कोतवाली में सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए. वहीं कोतवाली के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक उसको बैठाया और उसकी समस्या को सुनते हुए शादी कराने का आश्वासन भी दिया.

पुलिस ने समझा कर भेजा घर

इसके बाद उन्होंने युवक के परिजनों को बुलाया, जहां उनसे बैठकर बात की गई. इस दौरान परिजनों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिस कारण वह हमेशा इस तरह की हरकत करता है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों को समझा कर युवक को घर भेज दिया. साथ ही उसे आश्वासन दिया कि उसके लिए घर वाले लड़की ढूंढेंगे. वहीं इस मामले में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार यादव का कहना है कि युवक प्रार्थना पत्र लेकर आया था. उसे परिजनों के साथ समझा-बुझाकर घर भेज दिया है. उन्होंने कहा कि परिजनों से कहा गया है कि उसके लिए लड़की देखी जाये, जिससे उसकी शादी कराई जा सके और वह अपनी पीड़ा से निकल सके.