टीवी के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में शुमार ‘द कपिल शर्मा शो’ में एक बड़ा खुलासा हुआ है। रविवार को शो में पहुंचीं नोरा फतेही ने बताया कि उन्होंने एक शूट के दौरान अपने को-स्टार को सेट पर ही थप्पड़ लगा दिया था। नोरा शो में आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत के साथ ‘एन एक्शन हीरो’ के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। हालांकि, नोरा ने यह किस्सा कुछ इस तरह सुनाया कि सेट पर मौजूद सबकी हंसी छूट गई।
यह पूरा वाकया तब सामने आया, जब Kapil Sharma अपने अंदाज में नोरा से सवाल करने लगे। कपिल ने पूछा कि क्या कभी ऐसा हुआ है कि वो शूटिंग करने गईं और पंगा हो गया हो? इसका जवाब देते हुए Nora Fatehi ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार जब वह बांग्लादेश में शूटिंग कर रही थीं, तब उनके को- स्टार ने उनके साथ बदतमीजी की थी। जिसके जवाब में नोरा ने उन्हें वहीं थप्पड़ लगा दिया था।
नोरा बोलीं- मैंने थप्पड़ मारा तो उसने भी जड़ दिया चांटा
नोरा ने आगे बताया, ‘मैंने उसे थप्पड़ मारा तो उस एक्टर ने भी मुझे तभी पलटकर एक थप्पड़ जड़ दिया। मैंने इस पर उसे दोबारा थप्पड़ मारा, तो वो मेरे बाल खींचने लगा। हमारी लड़ाई इस कदर बढ़ गई कि फिल्म के डायरेक्टर को बीच बचाव करना पड़ा।’ हालांकि, नोरा ने शो के दौरान यह नहीं बताया कि उन्होंने किसे थप्पड़ मारा था।
कपिल ने कहा- मेरी बीवी ही अंतिम सत्य है
कपिल इस दौरान अपनी आदत से मजबूर नोरा संग फ्लर्ट करने की कोशिश करते हुए भी दिखे। इस पर अर्चना पूरन सिंह ने कपिल की खूब टांग खिंचाई की। आखिर में कपिल को कहना ही पड़ा, ‘मेरी बीवी ही अंतिम सत्य है।’
कपिल बोले- गिन्नी कहेगी आंखों का इलाज करवाओ
अर्चना ने कपिल से कहा कि उन्हें गिन्नी के अलावा कोई नजर नहीं आनी चाहिए। इस पर कपिल के जवाब ने सबको हंसा दिया। वो कहने लगे कि अगर वह गिन्नी को यह बात बोलेंगी तो वो अपने पति यानी कप्पू की आंखों की जांच करवाने को कहेगी।
2 दिसंबर को रिलीज होगी ‘एन एक्शन हीरो’
Ayushmann Khurrana अपनी सोशल मैसेज वाली फिल्मों से हटकर, पहली बार कोई एक्शन मूवी कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे खूब पसंद किया गया है। खासकर Jaideep Ahlawat की खूब तारीफ हो रही है। उनकी यह फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।