नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Indian cricketer Shubman Gill) ने अपने टीममेट्स और करीबी दोस्त ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के बीच चल रही अफवाह पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गिल ने रौतेला पर अटेंशन सीकर होने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि वह चाहती है कि कोई उसे चिढ़ाए। गिल का मानना है कि पंत इसमें शामिल नहीं हैं और उनको इसकी परवाह भी नहीं है।
गिल से सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) द्वारा होस्ट किए गए चैट शो ‘दिल दियां गल्लां’ (Show ‘Dil Diyan Gallan’) पर जब पंत और रौतेला के रिश्ते के बारे में और ये पूछा गया कि क्या टीम के खिलाड़ी पंत को इसे लेकर चिढ़ाते हैं या फिर ये सिर्फ बाहरी शोर है।
इस पर जवाब देते हुए शुभमन गिल ने कहा, ”ऋषभ पंत की तरफ से कुछ भी नहीं है। वह उसकी एक्टिविटी से प्रभावित नहीं होता है। दरअसल उर्वशी खुद चाहतीं हैं कि कोई उन्हें चिढ़ाए।”
पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला (Rishabh Pant and Urvashi Rautela) को लेकर ये अफवाह चल रही थी कि दोनों के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है यानी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले महीनों में पंत और उर्वशी ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट और वीडियो में एक-दूसरे का जिक्र किया है। लेकिन कभी खुलकर सामने नहीं आए हैं। हालांकि पंत कई बार उर्वशी के नाम पर चिढ़े जरूर हैं।