फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बासु ने बीते 12 नवंबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। वहीं मंगलवार को बिपाशा बासु को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस बीच बिपाशा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने के बाद अपने पति करण सिंह ग्रोवर और बेटी के साथ मीडिया के सामने पोज दे रही हैं। हालांकि इस दौरान बिपाशा ने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया।

गौरतलब है किअभिनेत्री बिपाशा बासु ने 30 अप्रैल, 2016 को अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी । शादी के छह साल बिपाशा ने इसी साल 16 अगस्त को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर कन्फर्म की थी। वहीं अब पहले बच्चे के रूप में एक प्यारी सी बेटी के माता -पिता बनकर करण और बिपाशा बहुत ही खुश और उत्साहित हैं।

बेटी के जन्म के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया था। इसके साथ ही एक तस्वीर भी शेयर की गई थी, जिसमें उनकी बेटी के पैर नजर आ रहे थे। बेटी के जन्म के बाद करण और बिपाशा ने अपनी बेटी के नाम से भी पर्दा उठा दिया है। कपल ने अपनी बेटी का नाम देवी बासु सिंह ग्रोवर रखा है।