रायपुर। संभ्रांत परिवार के तीन युवा धन, संपत्ति और दुनियादारी से मोह त्यागकर संयम जीवन की ओर अग्रसर हुए। फाफाडीह के दिगम्बर जैन मंदिर में आयोजित दीक्षा समारोह में मध्यप्रदेश के भिंड और छतरपुर इलाके से दो युवा और एक परतबाड़ा महाराष्ट्र से है। छतरपुर के निखिल ने एमबीए की शिक्षा हासिल की है और भिंड के विशाल बीकाम स्नातक हैं। साथ ही परतबाड़ा महाराष्ट्र के सौरभ चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं। तीनों युवाओं ने दिगंबर जैन मुनि की दीक्षा ग्रहण की। दीक्षा समारोह में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ से हजारों श्रद्धालु पहुंचे।