इंदौर। इंदौर में ह्रदय रोग से ग्रस्त बच्चों के निःशुल्क आपरेशन के लिये बच्चों के चयन एवं स्वास्थ्य परीक्षण तथा उपचार के लिये 19 नवम्बर को सुबह गाँधी हॉल में विशेष शिविर आयोजित है।

इस शिविर में ह्रदय रोग से पीड़ित बच्चों को राज्य बीमारी सहायता निधि एवं मुख्यमंत्री बाल ह्रदय उपचार योजना के अंतर्गत सहायता स्वीकृत करवाकर उपचार संबंधी कार्रवाई की जायेगी। गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार के बच्चों को दिल में छेद संबंधी बीमारी होने पर राज्य बीमारी सहायता निधि के जरिये 2 लाख रुपये तक का उपचार व्यय राज्य शासन द्वारा वहन किया जायेगा। ऐसे परिवार, जिनका गरीबी रेखा कार्ड नहीं है, उनके बच्चों के ह्रदय रोग संबंधी आपरेशन मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना में किये जायेंगे। इसके लिये हितग्राहियों को राशन-कार्ड, बच्चों का जन्म प्रमाण-पत्र, बच्चों की दो फोटो, मूल-निवासी एवं पूर्व में उपचार किये गये संबंधित दस्तावेज की छायाप्रति आवश्यक रूप से लाना होगा।

उल्लेखनीय है कि इस शिविर में निजी चिकित्सालयों द्वारा अपनी निःशुल्क सेवाएँ दी जायेंगी तथा बच्चों की ईको-कार्डियो जाँच भी की जायेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *