ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर  के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य हॉस्पिटल के वाहन स्टैंड (vehicle stand) पर देर रात आधा दर्जन बदमाशों ने हंगामा मचाया. बदमाशों ने बूथ पर तोड़फोड़ करते हुए कर्मचारियों के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं 14,500 रुपए लूटकर ले गए. बताया जा रहा है कि दोपहर में स्टैंड पर पार्किंग को लेकर किसी आकाश नाम के लड़के से विवाद हुआ था, जिसने रात को अपने साथियों के साथ हमला किया है.

कंपू थाना क्षेत्र के जयारोग्य अस्पताल में वाहन स्टैंड का ठेका कुलदीप सिंह राजावत पर है. वाहन स्टैंड पर दोपहर के वक्त उनका किसी आकाश सक्सेना निवासी जवाहर कॉलोनी से विवाद हो गया था. यह तीन युवक स्टैंड पर आए थे और झगड़ा कर चले गए. झगड़ा पार्किंग शुल्क को लेकर हुआ था. उस समय भी यह मारपीट कर पर्स छीन ले गए थे, जिसमें 14 हजार 500 रुपए स्टैंड के थे.

मामले की सूचना कंपू थाने में दी गई थी, लेकिन देर रात यही बदमाश युवक 6 से 7 की संख्या में पहुंचे और पहुंचते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी. सभी चेहरे पर कपड़े बांधे हुए थे और गालियां देना शुरू कर दी. रोकने पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. पहले बदमाशों ने कुर्सियां फेंकी फिर बिलिंग मशीन तोड़ दी. इस बीच जो कर्मचारी बीच बचाव करने आया उसे भी पीटा गया.

बदमाश हाथ में सरिया, लाठी व हॉकी लिए हुए थे. उत्पात मचाने के बाद यंहा सभी बदमाश भाग निकले. वहीं बदमाश युवकों के द्वारा उत्पात मचाने का घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना के बाद कर्मचारियों ने पुलिस की इसके सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वीडियो फूटेज के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.