नवविवाहिता देवर-भांजे को चकमा देकर प्रेमी के साथ भागी

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मेहगांव निवासी नवविवाहिता दुल्हन ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने जाने का बहाना करके अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई। उसकी शादी 2 माह पहले ही हुई थी। नवविवाहिता के पिता की शिकायत पर ग्वालियर रेलवे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन से एक नवविवाहिता अपने देवर और भांजे को चकमा देकर प्रेमी के साथ भाग गई। टिकट विंडो के सामने लंबी लाइन होने पर उसने दोनों को सामान देखने का कहा और टिकट लेने चली गई। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो देवर और भांजे ने परिवारवालों को सूचना दी। सीसीटीवी कैमरे के पुटेज जब चेक किए तो वह एक युवक के साथ बाइक से जाते हुए नजर आई।

भिण्ड के मेहगांव की रहने वाली 22 साल की युवती का विवाह 2 महीने पहले शिवपुरी निवासी युवक से हुआ था। दिवाली के पहले वह माता-पिता से मिलकर आने का कहकर गई थी। उसे लेने के लिए देवर अपने भांजे के साथ मेहगांव पहुंचा। कल तीनों बस से मेहगांव से ग्वालियर पहुंचे। उन्हें शिवपुरी जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी, इसलिए तीनों पैदल ही रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हुए। यहां टिकट की लाइन काफी लंबी थी।
भीड़ देखकर भाभी ने कहा- महिलाओं की लाइन छोटी है। तुम दोनों सामान देखो, मैं टिकट लेकर आती हूं। वह बाहर निकली और बाइक पर खड़े युवक के साथ बैठकर चली गई। काफी देर तक उसके नहीं लौटने पर देवर ने अपने और भाभी के घर पर कॉल किया।

ग्वालियर जीआरपी एसआई उमेश मिश्रा ने आज यहां बताया कि नवविवाहिता 2 लड़कों के साथ आई थी। वह टिकट खिडकी पर आई। उसका नंबर आया ही था कि उसने उल्टी आने का बहाना किया और वहां से बाहर निकल गई। और प्रेमी के साथ भाग गई।