ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 2 दिन में चार हत्याऐं हो चुकी है। पुलिस किसी में आरोपिया का पता लगा रही है तो किसी में आरोपी पक डमें नहीं आ रहे है। नतीजा ये है कि बारदात करने वालों में पुलिस का जरा भी भय नहीं है। आज भिण्ड जिले के फूप थाना क्षेत्र के गांव सकराया में दिनदहाडे बेटे के सामने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। खेत में काम करते समय करीवन एएक दर्जन लोगों ने बारदात को अंजाम दिया।
मृतक कालीचरण के पुत्र अखिलेश बोहरे ने बताया कि मैं अपने पिता कालीचरण के साथ सकराया गांव में खेत में सरसों की बुवाई का काम चल रहा है। हम लोग खेत में बुवाई कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही राधामोहन शर्मा एक दर्जन के करीबन लोगों के साथ हथियार लेकर आए। और वे गाली-गलौज करने लगे। और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान बंदूक से फायरिंग करने लगे। दो गोलिया मेरे पिता कालीचरण के लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
फूप थाना क्षेत्र की पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) शिखा दंडोतिया ने बताया कि 2010 में कालीचरण ने राधामोहन शर्मा को एक लाख रुपए उधार दिए थे। कई बार मांगने के बावजूद वह रुपए नहीं दे रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद भी हो चुका है। गांव में दोनों का खेत आसपास ही है। इसी बात को लेकर राधामोहन शर्मा ने कुछ लोगों के साथ खेत पर काम कर रहे कालीचरण और उसके परिवार पर हमला किया है। राधामोहन वर्तमान में ग्वालियर के गोल पहाड़िया क्षेत्र में रहते हैं।
शिखा दंडोतिया ने बताया कि कालीचरण के शव को पीएम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया। कालीचरण की हत्या के मामले में 4 लोगों की पहचान कर ली गई है। बाकी लोगों की पहचान की जा रही है। हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। फरियादियों से और भी पूछताछ की जाएगी।