इंदौर। इंदौर पुलिस द्वारा नशे पर प्रहार करते हुए दिपावली के पहले कई अपराधियों पर लाठी भांजते हुए सख्त रवैया देखा ही होगा. दीपावली पर पुलिस का कुछ अब तक का सबसे जुदा अंदाज देखने को मिला, जहां पुलिस कमिश्नर द्वारा रोटी बनाते हुए नजर आए. देश भर में कही भी कोई उत्सव या त्यौहार मनता है तो पुलिस की उस समय मुस्तैदी बढ़ जाती है, अपने परिवार को न समय देते हुए समाज हित के लिए सदैव तत्पर रहती है.
इस बार पुलिस दीपावली के समय उत्साह से दीपावली का त्योहार मनाते हुई दिखाई दी, जहां पर इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नर भी मौजूद रहे. जिन्होंने जमकर आतिशबाजी की, वहीं पुलिस कमिश्नर द्वारा तंदूरी रोटी भी बनाई गई जिन्हे सीनियर सिटीजन को सर्व किया गया. इंदौर जोन 04 में पुलिस द्वारा हर साल सीनियर सिटीजन के लिए पुलिस पंचायत की तरफ से दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन में हर उस वृद्ध को बुलाया जाता है, जो अपने परिवार से दूर होने के कारण दीपावली पर अपने आप को अकेला महसूस करता है.
डीसीपी ने अपने हाथों से बनाईं तंदूरी रोटी
इस दिन दीपावली का उल्लास और उत्साह देखने लायक होता है. क्योंकि यहां पर सीनियर सिटीजन एक साथ मिलकर दीपावली मनाते हैं. जहां पर आतिशबाजी के साथ ही गाने गाना और नाचना तक इस कार्यक्रम भी रखा जाता है. इसी दिपावली मिलन समारोह में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र और डीसीपी राजेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए जिन्होंने कार्यक्रम में वृद्ध जनों के साथ मिलकर दीपावली तो मनाई साथ ही अपने हाथों से तंदूर पर रोटी बनाकर उन्हें खिलाई भी.
पुलिस द्वारा दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित
वहीं एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे ने बताया की दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम शहर भर में अलग-अलग समाज सेवी संस्थाएं परिवार और समाज द्वारा आयोजित किए जाते हैं. लेकिन पुलिस विभाग द्वारा एक ऐसा विशेष दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें पुलिसकर्मियों साहित बड़ी संख्या में अपने परिवार से दूर रह रहे वह वृद्धजन भी पहुंचते हैं. इस आयोजन को कई सालों से इंदौर में संचालित किया जा रहा है. यहां सभी मिलकर बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ दीपावली महोत्सव मनाते हैं.