ग्वालियर। आतिशबाजी के अवैध निर्माण व भण्डारण पर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कड़ाई से अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों को लिखित में निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी चिन्हित स्थानों के अलावा आतिशबाजी का भण्डारण व निर्माण कदापि न होने पाए। इस प्रकार की आतिशबाजी गतिविधियों को पूर्णत: अवैध मानकर कार्रवाई की जाए। कलेक्टर सिंह ने जिले के सभी एसडीएम, सीएसपी व एसडीओपी से इस आशय के प्रमाण-पत्र भी माँगे हैं कि उनके क्षेत्र में चिन्हित स्थानों के अलावा कहीं पर भी आतिशबाजी का भण्डारण व निर्माण नहीं हो रहा है।