मुरैना । मध्य प्रदेश के मुरैना में एक पटाखा गोदाम में विस्फोटसे 5 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए । 4 लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। विस्फोट से तीन मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया । मलबे में कई लोग दबे हैं, फिलहाल 5 लोगों की मौत की पु्ष्टि हई है, वहीं सात लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंच गई है। राहत और बचाल कार्य किया जा रहा है। इनमें 9 साल की एक बच्ची भी है। घटना में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता दी गई है।
पुलिस ने बताया कि बानमौर कस्बे की बिल्डिंग में यह धमाका हुआ। मलबे में कुछ लोग अभी भी दबे हुए हैं, जिन्हें बचाने की कोशिशें जारी हैं। मुरैना कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने बताया कि विस्फोट बारूद से हुआ है या गैस सिलेंडर फटने से यह स्पष्ट नहीं है। इसकी जांच की जा रही है। अभी तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जिस बिल्डिंग में विस्फोट हुआ है, उसके पीछे का घर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मलबे को हटाने के लिए तीन जेसीबी मशीनें लगाई गई है। इस मकान में कई लोग किराए पर रहते हैं। यहां बाहर से लाए गए पटाखों का स्टॉक रखा गया था। पटाखों की पैकिंग चल रही थी। कुछ लोग बारूद से पटाखे बना भी रहे थे। इसी दौरान विस्फोट हुआ। धमाके की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए पहुंचे। अब पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम ने रेस्क्यू ऑपेरशन किया। चंबल आईजी राजेश चावला ने विस्फोटक के कारणों का पता करने के लिये फोरेंसिक विशेषज्ञ, एफएसएल व फायर एक्सपर्ट की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया है।
हादसे में इन लोगों की हुई मौत
- अन्नो खां (35) पिता जमील खां, निवासी गोहद, भिंड
- जोया खां (8) पिता जमील खां, निवासी गोहद, भिंड
- पप्पू उर्फ जितेंद्र गुर्जर (45) पिता महेंद्र, निवासी पहाड़ी गांव बानमोर
- गोलू उर्फ विजय (7) पिता दिलीप प्रजापति, निवासी बानमौर
- महमूद खान
हादसे में ये लोग हुए घायल
- निर्मल जैन (40), निवासी जैतपुर रोड, बानमौर
- शहीद खां (20) पिता जमील खां, निवासी गोहद, भिंड
- अमीन खां (18) पिता जमील खां, निवासी गोहद, भिंड
- नवीन खां (10), पिता जमील खां, निवासी गोहद, भिंड
- विशाल बाल्मिकी, निवासी जैतपुर रोड बानमोर
- राज वाल्मिकी, निवासी जैतपुर रोड, बानमोर