इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में दिवाली तक शहर की सड़कों पर बढ़ आए ट्रैफिक को सुधारना जरूरी है। आम लोग त्योहारी खरीदारी आराम से कर सकें और व्यापारी भी अपना धंधा कर सकें। इसलिए पुलिस को बेहतर इंतजाम करने होंगे। दिवाली तक थानों का अमला भी ट्रैफिक सुधार में लगाया जाना चाहिए। थाने का अमला और ट्रैफिक पुलिस मिलकर दिवाली तक यह काम करे तो आम जनता को जाम से मुक्ति मिलेगी।
यह बात सांसद शंकर लालवानी ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आहूत उच्च अधिकारियों की बैठक में कही। बैठक में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी, एडिशनल कमिश्नर मनीष कथूरिया, राजेश हिंगणकर, डीसीपी आरके सिंह, अमित तोलानी, एडिशनल डीसीपी ट्राफिक अनिल पाटीदार, डीएसपी ट्राफिक बसंत कोल और संतोष उपाध्याय आदि अधिकारी मौजूद रहे।
सांसद लालवानी ने कहा, राजबाड़ा, पीपली बाजार, सराफा, बर्तन बाजार, कपडा मार्केट और मारोठिया आदि स्थानों पर त्योहार के चलते ग्राहकों की भारी भीड़ है। कोरोना के दो साल बाद दिवाली को लेकर आमजनों में अत्यधिक उत्साह है। वहीं, छोटे व्यापारी के लिए भी ये दिन कमाई के हैं। इसलिए ट्रैफिक सुधार होना जरूरी है। उन्होंने कहा, हर क्षेत्र में जो थाने लगते हैं उनका अमला भी ट्रैफिक सुधार में लगाया जाना चाहिए। ट्रैफिक जवान कई स्थानों में समूह बनाकर खड़े रहते हैं, इस पर भी रोक लगाना जरूरी है।
सांसद लालवानी ने कहा कि कई बार ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक सुधार के बजाय चालानी कार्रवाई करने लगती है। इससे भी ट्रैफिक में अवरोध होता है। आम आदमी को इस त्योहार के मौके पर अनावश्यक परेशान न करें। इस मौके पर यातायात मित्र भी व्यवस्था में सहयोग के लिए तैनात किए जाने चाहिए।
सांसद ने यह भी कहा कि ट्रैफिक जाम के समय कई बार पुलिस इस तरह ट्रैफिक डाइवर्ट कर देती है, जिससे और कई स्थानों पर जाम लग जाता है। इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए ही ट्रैफिक डाइवर्ट किया जाना चाहिए। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने बताया, 127 पॉइन्ट पर 520 का बल तैनात है। अमले की कमी से हम जूझ रहे हैं। डीसीपी को मोबाइल यूनिट अलॉट करने के भी निर्देश दिए, ताकि वे त्वरित गति से कार्य कर सकें।
कमिश्नर ने बताया, शहर के राजवाड़ा क्षेत्र में सिटी बस, फोर व्हीलर और थ्री व्हीलर आदि के जाने पर सख्ती से रोक लगा दी गई है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देने के लिए कहा कि वे अपना अमला ट्रैफिक सुधार में लगाएं। जवाहर मार्ग पर छोटी सिटी बस संचालित की जाए तो सुविधा रहेगी। लालवानी ने इस संबंध में एआईसीटीसीएल से बात करने का आश्वासन दिया। पुलिस कमिश्नर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के आऊटर क्षेत्र में ही ओवर स्पीडिंग वालों के चालान बनाए जाएं।