ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) की रेलवे पुलिस ने एक युवक के पास से 50 लाख का सोना जब्त किये हैं। युवक झांसी से ग्वालियर आ रहा था। रेलवे पुलिस की सूचना पर जीएसटी विभाग भी युवक के खिलाफ एक्शन ले रहा है।
जीआरपी टी आई बबीता कठेरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति झांसी से ट्रेन से ग्वालियर आ रहा था। सूचना पर रेलवे पुलिस ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर चैकिंग लगाई। चैकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति दिखाई दिया।
पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जब उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें करीब 900 ग्राम सोना मिला जिसके बिल के बारे में पूछताछ करने पर वो कुछ नहीं बता पाया। उसने बताया कि उसके पास करीब डेढ़ किलो सोना था जिसमें से वो कुछ झांसी में दे आया और बाकी ग्वालियर लेकर आया है। रेलवे पुलिस ने जीएसटी विभाग को इसकी सूचना दे दी, वो युवक के खिलाफ एक्शन ले रही है।