नई दिल्‍ली । कन्याकुमारी से कश्मीर के लिए निकली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर रहे हैं. यात्रा के दौरान ऐसे कई वाकये सामने आए, जब राहुल गांधी सोशल मीडिया (social media) पर चर्चा का कारण बन गए.

लोगों के जहन में अक्सर ये सवाल आता था कि दिनभर आगे बढ़ने वाली यात्रा के शाम के समय कहीं रुकने के बाद राहुल गांधी अपना समय कैसे व्यतीत करते हैं. इन सवालों का जवाब खुद राहुल गांधी ने ही दिया है.

सोमवार को राहुल गांधी ने कहा कि जब दिनभर चलने के बाद शाम को भारत जोड़ो यात्रा रुकती है तो वे अपनी मां-बहन और दोस्तों से बात करते हैं. इस दौरान वो कसरत भी करते हैं और कुछ पढ़ते भी हैं. राहुल गांधी ने बताया कि उनकी मां (सोनिया गांधी) ने उनके लिए सनस्क्रीन (sunscreen) भेजी है, लेकिन वे उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं.

बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे एक बच्चे के साथ सड़क पर पुशअप्स करते नजर आ रहे थे. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने राहुल गांधी की फिटनेस की जमकर तारीफ की थी.

भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो कि अब तक चार राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से गुजर चुकी है. यात्रा का समापन कश्मीर के श्रीनगर में होना है.

शरद पवार कर सकते हैं यात्रा का स्वागत
भारत जोड़ो यात्रा 9 नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी. सूत्रों के मुताबिक, यहां एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और उनकी बेटी लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले यात्रा का स्वागत कर सकते हैं. यह दूसरा मौका होगा जब कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में विपक्ष का कोई शीर्ष नेता नजर आएगा. इससे पहले 7 सितंबर को तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन को यात्रा शुरू होने पर कन्याकुमारी में राहुल गांधी को तिरंगा सौंपते हुए देखा गया था.

12 राज्यों से होकर गुजरेगी यात्रा
कांग्रेस की 3750 किमी की भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों से गुजरेगी. यह दक्षिण में कन्याकुमारी से उत्तर में कश्मीर तक 3,750 किमी का सफर पूरा करेगी. इस यात्रा में राहुल गांधी बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. वायनाड के सांसद अपनी जनसभाओं के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव की बात करते रहे हैं.