ग्वालियर । आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए दीपावली से पूर्व शहर की सभी सडकों पर पेंचरिपेयरिग का कार्य पूर्ण कराए जाए तथा प्रतिदिन की जा रही कार्रवाई की सूचना दी जाए। मेरे द्वारा भी विभिन्न सडकों का निरीक्षण किया जाएगा। उक्ताशय निर्देश महापौर डाॅ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने सोमवार को शहर की सडकों पर पेंचवर्क की स्थिति की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।
निगम मुख्यालय स्थित महापौर डाॅ शोभा सतीश सिंह सिकरवार के कार्यालय में आयोजित बैठक में महापौर डाॅ सिकरवार ने कहा कि गारंटी पीरियड की जो 113 सडकें हैं उनपर संबंधित ठेकेदारों से तत्काल कार्य प्रारंभ कराएं और जो ठेकेदार कार्य न करे उसे तुरंत ब्लैक लिस्टेड करें। इसके साथ ही बिना गारंटी वाली अन्य सडकों पर नगर निगम का अमला युद्वस्तर पर अभियान चलाकर पेंच रिपेयरिंग का कार्य करें तथा प्रतिदिन के कार्य से महापौर कार्यालय को सूचित करें। जिससे संबंधित सडकों का निरीक्षण किया जा सके। महापौर डाॅ सिकरवार ने कहा कि दीपावली से पूर्व सभी सडकों पर पेंचरिपेरिंग का कार्य पूर्ण हो जाए यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चिित करें। बैठक में मेयर इन काउंसिल के सदस्य अवधेश कौरव, पार्षद सुरेन्द्र साहू, अंकित कठटल, श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, केदार सिंह एवं श्रीमती संध्या सोनू कुशवाह सहित अधीक्षण यंत्री जनकार्य जेपी पारा, सीसीओ सुशील कटारे, सुरेश अहिरवार, एपीएस जादौन, महेन्द्र अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।