ग्वालियर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर यानि कल मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं, यहां पहले वो ग्वालियर के राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शुभारम्भ करेंगे. इसके लिए पूरी शिवराज सरकार और प्रशासन उनके आगमन की तैयारियों में दिन-रात एक किए हुए हैं. वहीं खास बात ये कि उनके इस पूरे आयोजन को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लीड करेंगे. वहीं इस दौरान शाह सिंधिया महल यानी जयविलास पैलेस भी जाएंगे और यहां वो भोजन करेंगे.
अमित शाह के दौर के एक दिन पहले सिंधिया ने आज प्रेस कॉफेंस कर उन्होंने कहा कि कल ग्वालियर के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है. यहां वैभव और संस्कृति का अनूठा संगम होगा. सिंधिया ने कहा कि किसी भी शहर के विकास में नागर विमानन की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है. इससे रोजगार के छह गुना और आर्थिक रूप से तीन गुना विकास होगा. सिंधिया ने कहा कि प्रदेश के चार प्रमुख शहरों में ग्वालियर शामिल है.