देवास: मध्‍यप्रदेश के देवास ज‍िले में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. देवास ज‍िले के महूड़ी गांव में सड़क पर चलती कार में अचानक आग लग गई. आग ने इतना भीषण रूप धारण कर लिया क‍ि कार में सवार पति-पत्नी कार से बाहर ही नहीं निकल पाए. इस घटना से जहां पत्नी पूरी तरह जलकर खाक हो गई तो वहीं पति बुरी तरह से झुलस गया. फिलहाल पति को गंभीर हालत मे इंदौर रेफर किया गया है.

देवास जिले के भौंरासा थाना क्षेत्र के गांव महुड़ी के समीप दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक चार पहिया वाहन में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिसमें एक महिला चपेट में आ गई और जलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार में सवार एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. बाद में उसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार आपस में पति-पत्नी हैं और दोनों मूल रूप से कुमारखेड़ी क्षेत्र इंदौर के निवासी हैं. ग्राम महुड़ी में ये अपने किसी रिश्तेदार के यहां मिलने आए थे. यहां से वापस लौटते समय गांव से कुछ दूरी पर चलती कार में अचानक आग लग गई और महिला पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई जबकि कार से बाहर निकलते-निकलते सुनील झुलस गया.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था. भीषण आग में महिला पूरी तरह से जलकर कंकाल में तब्दील हो गई थी. इस घटना का वीड‍ियो भी सामने आया है ज‍िसमें स्‍पष्‍ट द‍िख रहा है क‍ि कैसे जलती आग में एक मह‍िला सीट पर बैठे-बैठे ही जल गई और कंकाल में बदल गई.