ग्वालियर। ग्वालियर की लाइफलाइन तिघरा बांध के गेट अंततः खुल ही गये। बीती दरम्यानी रात लगभग 12.30 बजे बांध के तीन गेटों को खोलकर पानी निकाला गया। गेटों को सुबह बंद किया गया। बताया गया है कि बांध का जलस्तर दिनभर की तेज बारिश के बाद 739.70 फीट पर पहुंच गया था। इसके बाद सायरन बजाकर देर रात गेट खोले गये। इससे पहले आसपास के गांवों में पीएचई के अधिकारियों ने एलर्ट भी जारी किया था। वहीं शिवपुरी में मड़ीखेड़ा बांध के भी दो गेट खोले गए हैं।
यहां बता दें कि मध्यप्रदेश से मानसून फिलहाल लौटने के मूड में नहीं है। बंगाल की खाड़ी के चक्रवाती सिस्टम और ट्रफ लाइन के कारण पिछले 5 दिन से बारिश हो रही है। मालवा-निमाड़, बुंदेलखंड, ग्वालियर-चंबल और बघेलखंड इलाके खूब भीग रहे हैं। आज भी आधे से ज्यादा मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट है। जिसके चलते ग्वालियर में रात 12.30 बजे तिघरा बांध के गेट खोलना पड़ गए। बांध में एक दिन में साढ़े तीन फीट पानी आने से जलस्तर 738.50 फीट हो गया। देखते ही देखते जलस्तर 739.70 फीट पर पहुंच गया। इसके बाद बजे सायरन बजा और 12.30 बजे 3 गेट खोल दिए गए। तिघरा के गेट खोलने की खबर जब सुबह लोगों ने अखबारों में पढ़ी और सुनी तो बड़ी संख्या में लोग दिन में तिघरा बांध पहुंच गये और बांध के लबालब होने का नजारा देखा।