ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर जिले में लंबित चोरी व लूट की घटनाओं का खुलासा कर घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। बीते 29 सितंबर को थाना घाटीगांव क्षेत्र के महारामपुरा तिराहा के पास दो अज्ञात बदमाशों द्वारा अर्किटा कार, मोबाइल व नगदी लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश दण्डोतिया को क्राईम ब्रांच की टीम बनाकर उक्त लूट की घटना का प्रर्दाफाष करने हेतु निर्देशित किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयराज कुबेर से समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच तथा थाना घाटीगांव पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त लूट की घटना के आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध ऋषिकेश मीणा एवं एसडीओपी घाटीगांव हिना खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी घाटीगांव उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा पुलिस बल की टीम बनाकर उक्त लूट की घटना का पर्दाफाश करने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित किये गये। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश में मुरार, गोले का मन्दिर, डीडी नगर, जडेरूआ का पुरा, महाराजपुरा, लक्ष्मणगढ़, मालनपुर – गोहद चौराहा पर तलाश की गई। बीती 6 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना घाटीगांव क्षेत्र से अर्टिका कार लूटने वाले आरोपियों को लूटी गई कार सहित स्यावरी गांव के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच व थाना घाटीगांव पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना के आधार पर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची, तो एक गाड़ी खड़ी दिखी पुलिस को देखकर चालक गाड़ी लेकर भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध आरोपियों की घेराबंदी की गई तो गाड़ी से तीन लोग उतरकर भागने लगे। भाग रह आरोपियों में एक आरोपी को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया, शेष दो आरोपी खेतों में खड़ी फसल में होकर भाग गये। पकड़े गये आरोपी से भागने वाले आरोपियों के संबध्ं में पूछने पर उसके बताया कि भागने वालों में से एक पिंटो पार्क गोले का मन्दिर तथा दूसरा ग्राम चंदारा गोहद का रहने वाला है और पकड़े गये आरोपी ने स्वयं को ग्राम पारसेन थाना बिजौली का होना बताया। पकड़े गये आरोपी से लूटी गई कार के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि उसके भागे एक साथी व उसके द्वारा मोहना से शीतला माता के लिये गाड़ी किराये पर ली थी और रास्ते में मेरे साथी द्वारा कार चालक की कनपटी पर कट्टा रखकर पीछे की सीट पर खीच लिया था और उसके बाद में कार चलाकर ले गया था। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी की निषादेही पर लूटी गई अर्टिका कार को बरामद कर लिया गया है और मौके से भागे आरोपियों की तलाष की जा रही है। पकड़े गये आरोपी ने पूछताछ में बताया कि लूटे गये रूपये हम लोगों ने आपस में बांटकर खर्च कर लिये हैं तथा लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल गोहद जिला भिण्ड में रहने वाले उसके एक साथी के पास है एंव लूट की घटना में प्रयुक्त कट्टा व मोबाइल उसके फरार साथी के पास होना बताया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ जिला ग्वालियर, भिण्ड तथा अन्य जिलों में 14 से अधिक लूट व चोरी के प्रकरण पंजीबद्व हैं।
ज्ञात हो कि 29 सितंबर को कार चालक फरियादी रामेश्वर खटीक निवासी एरीकेशन कालोनी, मोहना जिला ग्वालियर द्वारा थाना घाटीगांव पर उपस्थित होकर रिपोर्ट की थी कि सफेद रंग की अर्टिका कार क्रमांक एमपी07-सीएल-0112 से मोहना से ग्वालियर जाने के लिये निकला था, मोहना बस स्टेण्ड से दो लड़के ग्वालियर जाने की बोलकर मेरी कार में बैठ गये थे। महारामपुरा तिराहा, काली माता मंदिर के पास पहुंच तो पीछे बैठे लड़के ने साफी से मेरा गला दबा दिया और एक लड़के ने मेरी कनपटी पर कट्टा लगा दिया था। एक लड़का कार चलाकर आंतरी-तिलावली रोड पर ले गया जहां जंगल में मुझे छोड़कर अर्टिका कार, 25 हजार नगद, ओप्पो कंपनी का मोबाइल, आधार कार्ड लूट कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना घाटीगांव में अज्ञात दो बदमाषों के खिलाफ अप0क्र0 119/2022 धारा 393,506 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपी कोे गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी घाटीगांव उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, क्राईम ब्रांच टीम- उनि शैलेन्द्र शर्मा, राहुल, प्र.आर. घनष्याम जाट, विकास बाबू, अनिल गुप्ता, रामबाबू, भगवती सोलंकी, आरक्षक नरवीर राणा, राजकुमार चैधरी, राघवेन्द्र, रणवीर यादव, जितेन्द्र तोमर, रणवीर शर्मा, सुमित शर्मा, थाना प्रभारी घाटीगांव टीम- उनि राहुल सेंधव, आरक्षक राकेष शर्मा, लोकेश जाट, लोकेश शर्मा, दिंगवर जाट, आर.चालक रामगोपाल की उल्लेखनीय भूमिका रही।