ग्वालियर । महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर विजियाराजे शासकीय कन्या महाविद्यालय मुरार की छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। ग्वालियर के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई सहित पर्यटन जागरूकता से जुड़ी गतिविधियाँ गाँधी जयंती पर आयोजित की गईं।
मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा महिलाओं के लिए संचालित सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत रागिनी फाउंडेशन द्वारा विजयराजे शासकीय कन्या महाविद्यालय मुरार में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर बापू को श्रद्धांजलि दी गई।आत्मरक्षा का प्रशिक्षण ले चुकी महाविद्यालय की छात्राओं और एनएसएस छात्राओं के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी साझा की गई। महिलाओं के लिये संचालित हेल्पलाइन नंबर 1090, 1091 व 100 नंबर सभी छात्राओं को याद कराए गए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुशीला माहोर, डॉ. मंजू सिंह कोर्डिनेटर वीआरजी, श्रीमती सना उल्ला खान कॉर्डिनेटर रागिनी फाउंडेशन, सुश्री मनजोत कौर, सुश्री ज्योति गोस्वामी एनएसएस कोऑर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे।