भोपाल। प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहले से प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी अब प्रतिनियुक्ति की अवधि समाप्त हो जाने के बाद नवीन पदस्थापना हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बिना काम के डटे हुए हंै। राज्य सरकार अब इनसे शैक्षणिक कार्य कराएगी। इस संबंध में सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकासखंड स्रोत समन्वयक और सहायक परियोजना समन्वयकों के पद पर विभिन्न विभागों से प्रतिनियुक्ति पर जिलों में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापना की गई थी।
अब इन सभी की प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्त हो गई है। पूरे प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में ऐसे अधिकारी है। अब नवीन पदस्थापना के लिए ये सभी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति दे रहे है और वर्तमान में इनसे कोई शैक्षणिक कार्य नहीं लिया जा रहा है। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि वे प्रतिनियुक्ति समाप्ति के बाद बिना काम के टिके अधिकारियों की नवीन पदस्थापना नहीं होंने तक जिले में सर्वाधिक आवश्यकता वाली शालाओं में तैनात करें और वहां इनसे शैक्षणिक कार्य कराया जाए। प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्त होंने के बाद पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत इन लोक सेवकों की तात्कालिक शैक्षणिक व्यवस्था सुनिश्चित करने और शीघ्र ही इनकी नियमित पदस्थापना की कार्यवाही करने के लिए संबंधितों को निर्देशित करने कलेक्टरों से कहा गया है।