भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने छात्रों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल पांचवीं और आठवीं के छात्रों को परीक्षा की फीस नहीं देनी होगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि राज्य सरकार ने इस सत्र से सरकारी और निजी स्कूलों में पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू करने का फैसला लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों को राहत देते हुए बोर्ड परीक्षा शुल्क में राहत दी है। अब 5वीं-8वीं के स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा की फीस नहीं भरनी होगी।

इस फैसले से बोर्ड परीक्षा शुल्क के करीब 23 करोड़ का भार निजी स्कूलों पर आएगा। जिसे लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन विरोध में उतर आया है।