सागर: मध्यप्रदेश के सागर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सागर के राहतगढ़ में 40 बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि अन्य सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सागर जिला के कलेक्टर दीपक आर्य ने एक बच्चे की मौत और अन्य सभी बच्चों के सुरक्षित होने की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक जिले में छात्रों से भरी एक स्कूल बस आज सुबह हादसे का शिकार हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार राहतगढ़ विकासखंड में हुए इस हादसे में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलने पर हादसे के स्थल पर पहुंचे कलेक्टर दीपक आर्य समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बच्चों को बस से निकाल कर जिला चिकित्सालय भेजा।

राहतगढ़ पुलिस सूत्रों ने बताया कि विकासखंड के एक निजी स्कूल की बस राहतगढ़-खुरई रोड पर ग्राम चंद्राकर के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायल बच्चों को बस से निकाल कर राहतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार बस में राहतगढ़ के कई निजी स्कूलों के करीब 40 से 50 बच्चे बस में मौजूद थे। बस अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई।

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इस घटना में हताहत हुए बच्चों के प्रति दुख एवं संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि घायल हुए बच्चों को 15 -15 हजार और मृतक बच्चे के परिजनों को 1 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मंत्री राजपूत ने मामले की पूरी जांच कर घायलों को उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था के निर्देश दिए है।