राजनांदगांवः सहारा क्यूशॉप के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। अपनी मेहनत की कमाई की वापसी की उम्मीद छोड़ चुके लोगों के लिए यह लॉटरी लगने जैसा है। निवेशकों को उनके रुपए लौटाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सत्यापन के लिए 327 निवेशकों से दस्तावेज मंगवाए गए और मंगलवार की देर शाम 25 निवेशकों के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी गई। इसके लिए निवेशकों ने भूपेश सरकार का आभार जताया है।

राजनांदगांव जिले के सैकड़ों लोगों ने सहारा क्यूशॉप में अपनी गाढ़ी कमाई लगाई थी। लेकिन मेच्योरिटी के बाद उन्हें न ब्याज मिला न मूल रकम। राशि वापस पाने के लिए निवेशकों ने सहारा क्यूशॉप के दफ्तर में कई आवेदन निवेदन किये, धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया। इसके बाद भी उनकी सुनने वाला कोई नहीं था। तभी प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आते ही निवेशकों के डूबे हुए रूपये को लौटाने का सिलसिला शुरू किया जाएगा।

राजनांदगांव प्रशासन ने राजनांदगांव तहसील अंतर्गत सहारा क्यूशॉप के 327 निवेशकों में से मंगलवार को 106 निवेशकों के रूपये लौटाने की प्रक्रिया करने उनके दस्तावेज सत्यापन के लिए मंगवाए थे। जिसमें से 73 लोगों ने अपने दस्तावेज सत्यापित करवाए और प्रथम चरण में जिन निवेशकों का खाता स्टेट बैंक की ब्रांच में है, ऐसे 25 निवेशकों को खाते में मंगलवार देर शाम ही 1 लाख 95 हजार 4 सौ 75 रूपये की राशि उनके निवेश का 25 प्रतिशत डाला गया है।

सहारा क्यूशॉप में लगभग 30 लाख निवेश करने वाले भागवत लाल देवांगन का कहना है कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार उनके वो वैसे लौटा रही है, जिसकी वापसी की उम्मीद उन्होंने छोड़ दी थी। इसके लिए उन्होंने भूपेश बघेल सरकार का आभार जताया है। राजनांदगांव तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता का कहना है कि अन्य बैंको के खाताधारक निवेशकों के खाते में भी जल्द ही सहारा क्यूशॉप के रुपए डाले जाएंगे।

सहारा क्यूशॉप में राजनांदगांव के सैकड़ों लोगों ने अपने करोड़ों रुपए जमा किया हुआ है। जिसके निवेश का 25 प्रतिशत राशि निवेशकों के खाते में डाले जाने की शुरूआत कर दी गई है। पहले चरण में 25 निवेशकों को उनके खाते में भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से अंतरण हेतु चेक जारी किया गया है। शेष निवेशकों जिनके दस्तावेजों का सत्यापन हो चुका है उन्हे भी राशि अंतरण करने की कार्यवाही की जा रही है। यह कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी और सहारा क्यू शॉप के बाकी निवेशकों का सत्यापन कार्य भी कराया जायेगा।