बैतूल। इस समय मध्य प्रदेश में मानसून अभी मेहरबान है। यही कारण है कि कब कहां तेज बारिश हो जाए कहा नहीं जा सकता है। ऐसा ही नजारा मध्यप्रदेश के बैतूल में देखने को मिला जहां तेज बारिश होने और नदी में अचानक बाढ़ आने से स्कूली बच्चे फंस गए।
जानकारी के अनुसार बैतूल में स्कूल से घर आते समय करीब 30 बच्चे मोरंड नदी में फंस गए। बच्चे जैसे ही नदी के बीच में पहुंचे, अचानक बाढ़ का पानी बढ़ गया। नदी में फंसे बच्चे पत्थर पर चढ़ गए। जब इस बात की सूचना ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने रस्सी के सहारे सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला। इस दौरान दो बच्चे उफनती नदी में बहते-बहते बच गए। बच्चों की थोड़ी सी भी असावधानी और हड़बड़ाहट से एक बड़ा हादसा हो सकता था। यह खौफनाक नजारा चिचोली ब्लॉक की मोरन नदी पर देखने को मिला। जहां बाढ़ में घिर कर मुसीबत में पड़े यह बच्चे तारा गांव के हैं।
बताया जा रहा है कि बच्चों ने पत्थर आदि पर चढक़र और एक-दूसरे को पकड़ कर खुद को बचाने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच एक छात्र और एक छात्रा तेज बहाव में बहने लगे. इस पर उन्होंने एक चट्टान को पकड़ कर खुद को बहने से रोका. इधर अपने साथ के दो बच्चों को बहते देख कर अन्य बच्चों की हालत और खराब हो गई। जानकारी लगते ही ग्रामीण नदी पर पहुंचे तत्काल ही बच्चों को थोड़ी राहत मिली और एक-एक कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।