ग्वालियर । केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का तीन दिवसीय प्रवास पर शनिवार को ग्वालियर आगमन हुआ। नई दिल्ली से ग्वालियर के बीच गत 8 अगस्त से शुरू हुई इंडिगो की एयरबस से केन्द्रीय मंत्री सिंधिया यहाँ राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचे।
विमानतल पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी तथा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने श्री सिंधिया की अगवानी की। ग्वालियर विमानतल पर पहुँचने के बाद केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने एयरबस से नई दिल्ली के सफर पर जा रहे यात्रियों से भेंट की और उनका स्वागत किया। साथ ही कहा कि ग्वालियर को जल्द ही हवाई सेवा विस्तार के क्षेत्र में और नई सौगात मिलेगी। श्री सिंधिया के साथ इस एयरबस से 116 यात्री नई दिल्ली से ग्वालियर आए। ग्वालियर से इस एयरबस से नई दिल्ली के लिए शनिवार को 144 यात्री रवाना हुए। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने विमानतल पर चर्चा के दौरान कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल के लिए आगामी 17 सितम्बर का दिन स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होने जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्मदिवस पर श्योपुर जिले में स्थित पालपुर-कूनो अभ्यारण्य को अफ्रीका के नामीबिया से आ रहे चीते सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि चीतों का यह विस्थापन अपने देश के लिये ही नहीं समूची दुनिया के लिये ऐतिहासिक अवसर है। साथ ही कहा कि माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में भी टाईगर लाने की एनओसी मिल चुकी है।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि पालपुर-कूनों अभ्यारण्य में चीतों का प्रवास होगा और माधव नेशनल पार्क में जल्द ही टाईगर दिखाई देंगे। इससे राजस्थान के रणथम्भौर नेशनल पार्क से लेकर अपने प्रदेश के पालपुर-कूनों अभ्यारण्य, माधव नेशनल पार्क और पन्ना नेशनल पार्क तक एक वन्य प्राणी कोरीडोर मूर्तरूप लेगा। इससे वन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जाहिर है ग्वालियर-चंबल अंचल सहित सम्पूर्ण प्रदेश के विकास में नए आयाम स्थापित होंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे व अपर जिला दण्डाधिकारी इच्छित गढ़पाले सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।