मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह नगर दतिया जिले में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरी-डकैती जैसी वारदातों में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। अब दतिया जिला मुख्यालय से करीब चार से पांच किलोमीटर दूर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र सोनागिर जी के शिखर पर विराजित भगवान चंद्र प्रभु के मंदिर में डकैती हो गई।
सात से आठ अज्ञात हथियार बंद बदमाशों ने शुक्रवार रात लगभग 2:30 से 4 बजे के बीच सोनागिर पहाड़ी के शिखर पर स्थित भगवान चंद्रप्रभु के मंदिर को निशाना बनाया। बेखौफ बदमाशों ने मंदिर के पीछे की दीवार से मंदिर के भीतर घुस गए। उन्होंने मंदिर में लगे सोने चांदी के छत्र और दान पेटी को लूट कर ले गए। इसके साथ ही मंदिर की रखवाली में लगे होम गार्ड के सैनिक और मंदिर के निजी गार्ड के साथ बेरहमी से मारपीट की। जिससे दोनों गार्ड बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
वहीं बदमाशों ने सबूत मिटाने के लिए मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की सीडीआर भी अपने साथ ले गए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंचे एडीजी चंबल रेंज राजेश चावला एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक घटनाएं तो घटतीं हैं पर पुलिस शीघ्र ही उसका खुलासा करती है। इसके लिए एसआईटी गठित की गई है। शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।