मुंबई: साल के नौवे महीने में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ से दर्शकों और बॉलीवुड को काफी उम्मीदें है. आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र विवादों के बीच शुक्रवार को रिलीज हो गई. इस साल महज कुछ फिल्म ही दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही है. बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स की फ़िल्में इस साल बुरी तरह पिट गई है.

सोशल मीडिया पर लगातार बायकाट ब्रह्मास्त्र (boycott brahmastra) के ट्रेंड के बाद भी दर्शकों की मिलाजुला रिएक्शन सामने आया है. वहीं अपने बयानों के चलते विवादों में घिरीं आलिया भट्ट को अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने भी दर्शकों का सम्मान करने की नसीहत दे डाली. बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े गणेश चतुर्थी पर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे.

श्रेयस से जब सवाल पूछा गया कि इस साल भगवान गणपति से क्या मांगना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि वर्तमान में बॉलिवुड इंडस्ट्री की तरफ से आने वाले बयान मुझे ठीक नहीं लगते. वहीं आलिया के बयान को लेकर श्रेयस ने कहा कि लोगों से यह कहना गलत है कि जिसे पसंद नहीं आती वो फिल्म नहीं देखें. लोगों से खुद को दूर करना ठीक नहीं है. एक अभिनेता का तभी तक अस्तित्व है जब तक लोग उसको पसंद करते हैं.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिया गया आलिया भट्ट का बयान विवादों में बना है. इंटरव्यू के दौरान आलिया ने कहा था कि मैं विरोध को हमेशा डिफेंड नहीं करूंगी. जो लोग मुझे पसंद नहीं करते वे मेरी फिल्म ना देखें. इसके लिए मैं कुछ नहीं कर सकती. आलिया भट्ट के इसी बायन को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास देखने को मिल रही है.

इसी बीच शुक्रवार को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म Brahmastra रिलीज हो गई है. इसी बयान को लेकर अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने प्रतिक्रिया दी थी. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी भगवान गणपति से यही प्रार्थना है कि भगवान हम सभी को सद्बुद्धि प्रदान करे. वहीं Boycott ट्रेंड का सामना कर रहे बॉलीवुड की फिल्म Brahmastra देशभर के करीब 13 हजार से भी ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. शुक्रवार को दर्शकों से इसका मिलाजुला फीडबैक भी सामने आ रहा है. वहीं फिल्म की ओपनिंग भी ठीकठाक हो गई है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को Brahmastra फिल्म ने (Brahmastra Opening Collection) करीब 36 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म से 19.66 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग के जरिए कमाए गए हैं.