ग्वालियर । नगर निगम के हर वार्ड में एक एडमिनिस्ट्रेटिव यूनिट (प्रशासनिक इकाई) के रूप में वार्ड सहायक तैनात होंगे। ये वार्ड सहायक घर-घर दस्तक देकर सभी पात्र परिवारों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में एक सेतु की तरह काम करेंगे। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में संबंधित एसडीएम एवं उप आयुक्त नगर निगम को नगर निगम के हर वार्ड में जल्द से जल्द जिम्मेदार कर्मचारियों को वार्ड सहायक के रूप में नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में अयोजित हुई बैठक में कलेक्टर सिंह राज्य सरकार की पहल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के लिए उद्देश्य से शुरू होने जा रहे महाअभियान की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए की बीएलओ की तर्ज पर नगर निगम क्षेत्र में वार्ड सहायक तैनात किए जाएँ। वार्ड सहायक के बैठने के लिए स्थान निर्धारित करें, साथ ही उन्हें जरूरी संसाधन भी मुहैया कराए जाएँ। कलेक्टर ने इस अभियान को पूरी गंभीरता से लेने पर जोर देते हुए कहा कि जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में एक हफ्ते के भीतर डोर टू डोर सर्वे कराएँ और सभी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर लाभान्वित कराना सुनिशचित करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर इच्छित गढ़पाले व एच बी शर्मा सहित जिले के सभी एसडीएम एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
संबल 2 के तहत जल्द से जल्द पंजीयन करने पर जोर
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में जोर देकर कहा कि जिले के सभी नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों में तेजी के साथ पात्र परिवारों को संबल 2 योजना के तहत पंजीकृत करें। यह योजना राज्य शासन की विशेष प्राथमिकताओं में है इसलिए इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। जनपद पंचायत, नगर पालिका व नगर पंचायत तथा नगर निगम द्वारा संबल 2 योजना के तहत पात्र परिवारों को पंजीकृत करने का काम किया जा रहा है। अभी तक ऑनलाइन 1419 आवेदन दर्ज हो चुके हैं।
सीएम हेल्पलाइन व एन्टीमाफिया अभियान को गंभीरता से लें
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के त्वरित व संतुष्टिपरक निराकरण पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि जिन विभागों की रैंक 10 से नीचे हैं वे प्रतिदिन अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने एंटी माफिया अभियान में तेजी लाने के निर्देश भी सभी एसडीएम को दिए। उन्होंने धारणाअधिकार व भू अधिकार अधिनियम के प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने पर भी बल दिया। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे अपने विभागों के नवाचारों को जनता के सामने लाएँ, जिससे आम जन इन कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें।