नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम में यूजर्स को पेड फीचर्स ऑप्शन मिलने वाला है। मेटा जल्द ही इसको लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है। कंपनी अभी एक नया प्लान तैयार कर रही है, जिसमें मेटा यूजर्स को पैसे लेकर कुछ खास और स्पेशल फीचर्स का ऑप्शन मिल सकता है।
बता दें कि ट्विटर और स्नैपचैट पहले से ही पेड सर्विस ऑफर करती है, जिनमें ये प्लेटफॉर्म अपने सब्सक्राइबर को कुछ स्पेशल और एक्सक्लूसिव फीचर्स ऑप्शन देती हैं। पेड फीचर्स के लिए कंपनी एक नया प्रोडक्ट ऑर्गेनाइजेशन सेटअप कर रही है। यह प्रोडक्ट ऑर्गेनाइजेशन मेटा के तीनों प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए नए और खास पेड फीचर्स पर काम करेगी। इस ऑर्गेनाइजेशन को प्रतिति राय चौधरी लीड करेंगी, जो पहले भी मेटा के लिए रिसर्च हेड के रूप में काम कर चुकी हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा New Monetization Experiences नाम से एक नए डिवीजन को तैयार कर रही है, जिसका काम व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए कुछ खास और स्पेशल फीचर्स पर रिसर्च करना है और उन्हें डेवलप करना है। दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब पेड फीचर्स की चर्चा हो रही है, इससे पहले भी कई बार पेड फीचर्स को लेकर कंपनी ने फीचर शुरू करने की बात कही है। व्हाट्सएप के बिजनेस एप के लिए भी पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च करने की खूब चर्चाएं हुईं थी।
कैमरा शॉर्टकट बटन
हाल ही में व्हाट्सएप के नए फीचर्स के बारे में जानकारी आई थी। WABetaInfo ने दावा किया था कि WhatsApp कैमरे का शॉर्टकट बार में बदलाव करते हुए जल्द ही मेन एप के इंटरफेस में कैमरा शॉर्टकट देने की तैयारी कर रही है। बता दें कि व्हाट्सएप लगातार अपने यूजरइंटफेस को बेहतर करने के लिए लगातार नए-नए अपडेट जारी कर रहा है।