ग्वालियर महानगर के हृदय स्थल महाराज बाड़े से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर खासगी बाजार में स्थित मोटे गणेश जी के मंदिर पर श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूर्ण होती है. श्री गणेश जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह से ही मंदिर पर हजारों श्रद्धालुओं का दर्शनों के लिए तांता लगा हुआ है. ऐसी मान्यता है यह मंदिर लगभग 350 वर्ष पुराना है. आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया जाता है.
मंदिर के पुजारी ने बताया आज के दिन भगवान गणेश की पगड़ी पूना से आए कारीगरों द्वारा तैयार की जाती है. वही आज के दिन भगवान गणेश को आधा किलो चांदी की माला से श्रृंगार किया जाता है. आज के दिन भगवान श्री गणेश को मराठा साम्राज्य की वेशभूषा में सजावट किया जाता है.  इन मोटे गणेश जी को व्यापारियों का गणेश जी का जाता है, क्योंकि महाराज बाड़ा खासगी बाजार चावड़ी बाजार के व्यापारी भगवान गणेश के दर्शन किए बिना अपना व्यवसाय शुरू नहीं करते हैं. मंदिर के पुजारी ने बताया आज के दिन भगवान का विशेष श्रृंगार किया जाता है. यह सिंगार 2 दिन पूर्व से तैयार किया जाता है. वही गिरवाई नाके से आए भक्तों ने बताया कि वे पिछले दो-तीन वर्षों से हर बुधवार को भगवान गणेश जी के दर्शन करने आते हैं एवं उनसे जो भी मनोकामना मांगी जाती है वह पूर्ण हो जाती है और भगवान श्री गणेश सद्बुद्धि प्रदान करते हैं मन को शांति देते हैं.