पीलीभीत । उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक अनोखे बहाने से तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला को एक छोटी सी बात पर तीन तलाक दे दिया गया, खाने में सिर्फ सब्जी ठंडी थी. ठंडी सब्जी का बहाना लेकर पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया. महिला ने भी इसके बाद अपने पति सास नंद गेट नंदोई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया. पूरा मामला पीलीभीत से पूरनपुर थाना क्षेत्र का है.
पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव शेरपुर की रहने वाली 19 वर्षीय उमरा ने एसपी दिनेश कुमार पी को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 15 महीने पहले सलमान खान नाम के लड़के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. विदाई दहेज ज्यादा ना मिलने के कारण 3 महीने बाद हो पाई थी, जब ससुराल वालों का मुंह दहेज से भर दिया गया, इसके बाद भी इस बच्ची को लगातार ससुराल में प्रताड़ित किया जाता रहा.
परिवार परामर्श केंद्र में नहीं बनी बात तो पत्नी ने पुलिस को सुनाई आपबीती12 अप्रैल 2022 को उमरा जब सलमान को खाना देने गई तो उसमें सब्जी ठंडी थी. इस बात से नाराज सलमान ने अपनी पत्नी उमरा को तीन तलाक दे दिया, इसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र चला गया, जिसमें किसी तरीके की बात न बनी तो उमरा आकर एसपी दिनेश कुमार पी मिली और अपनी पूरी बात बताई.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
उमराव का पति सलमान खान उसकी सास अकेला राजा नंद फराह जेटली की ननंद रूबी और नंदोई हामिद के खिलाफ मुस्लिम विवाह अधिनियम 2019 जिसमें विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा धारा 3 व धारा 4 जो मुस्लिम महिला उत्पीड़न व तीन तलाक को लेकर सरकार द्वारा नया कानून बनाया है इसके अलावा 498 323 354 504 जैसी गंभीर धाराएं भी लगी हैं.
प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार तक मुस्लिम महिलाओं के अधिकार और तीन तलाक जैसे सामाजिक कलंक को दूर करने को लेकर लगातार काम करनी है. फिर भी कुछ लोग तीन तलाक देकर कानून की धज्जियां उड़ाने को लगे हुए हैं सरकार गंभीर है और इन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का काम लगातार कर रही है.