रीवा। बाल संप्रेषण गृह से रविवार की तड़के पांच बाल अपचारी रसोई की खिड़की तोड़कर फरार हो गए। संप्रेषण गृह में तैनात सुरक्षाकर्मी को जब इस बात की पता चली तो वह उनकी खोज खबर में जुट गए। इसकी सूचना समान थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।
बाल संप्रेषण गृह में कुछ दिनों पहले बाल संप्रेषण गृह में पांच अपचारी को लाया गया था। इन पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई थी। रविवार की पूरी दोपहर यह संप्रेषण गृह में साथ-साथ देखे गए और इस दौरान सुरक्षा कर्मी भी ड्यूटी पर तैनात रहे। शाम के समय सभी ने खाना और नाश्ता भी किया। सभी को सोने के लिए उनके कमरे में भेजा गया। यह सभी सोने चले गए। रविवार के तड़के पांच की संख्या में यह बाल अपचारी रसोई घर में पहुंचकर खिड़की को तोड़कर भागने में सफल हो गए। जब तक फरार होने में सफल हो चुके थे, तब सुरक्षाकर्मियों को चला पता चला। पता चलते ही इनकी पतासाजी शुरू कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्दी इन्हें पकड़ लिया जाएगा।