जबलपुर । जिला स्वास्थ्य विभाग ने राइट टाउन स्थित बेगा होटल में रेड मारते हुए अस्पताल का सामान जप्त किया है। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि होटल में सेंट्रल किडनी हाॅस्पिटल संचालित हो रहा है। जानकारी के मुताबिक जब विभाग की टीम रेड करने पहंुची तो होटल में मरीज भर्ती होना पाए गए। इसके अलावा टीम ने आयुष्मान योजना से जुड़े दस्तावेज भी ख्ंागाले में जिसमें गफलत होने की बात सामने आई है।
जानकारी के अनुसार सेंट्रल किडनी हाॅस्पिटल होटल बेगा में संचालित होने की खबर पर पहंुची जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम उस वक्त चैक गई जब होटल में मरीज भर्ती पाए गए। रेड की जानकारी लगते ही अस्पताल संचालक डाॅक्टर अश्वनी पाठक मौके पर पहंुचे उन्होंने सफाई देते हुए जांच टीम से कहा कि होटल 3 साल से बंद था और यहां अस्पताल ही संचालित हो रहा है जिसकी अनुमति के उनके पास है। डाॅक्टर अश्वनी पाठक ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 100 बिस्तर अस्पताल की अनुमति शासन और जिला स्वास्थ्य विभाग से ली गई है। इसके बाबजूद कार्रवाई क्यों हुई यह समझ से परे हैं।