हिसार. भाजपा नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का आज हिसार में अंतिम संस्कार होगा. ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट में सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. सोनाली के अंतिम संस्कार में भाजपा के बड़े नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित परिजन व सगे संबंधी शामिल होंगे. वहीं वीरवार रात करीब पौने 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस के जरिये सोनाली फोगाट का शव लाया गया. रात ढाई बजे सोनाली का शव हिसार पहुंचा.
ताबुत में रखकर सोनाली का शव लाया गया. शव के साथ जीजा, भाई, भतीजा व अन्य परिजन साथ थे. सिविल अस्पताल में डी-फ्रिज में सोनाली का शव रखवाया गया है. हिसार (Hisar) से सुबह 9 बजे ढंढूर फार्म हाउस पर सोनाली फोगाट का पार्थिव शरीर पहुंचेगा. 9 बजे से लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे. अभी तक की सूचना के अनुसार फार्म हाउस से 11 बजे सोनाली की अंतिम यात्रा ऋषि नगर श्मशान घाट, हिसार के लिए रवाना होगी. उधर, हत्या के दोनों आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंद्र सांगवान को आज गोवा पुलिस कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करने का प्रयास करेगी.
सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि अधिक समय होने के कारण शव को नागरिक अस्पताल के डी फ्रीज में रखवाया गया है. इससे पहले गोवा में पार्थिव शरीर के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने उनके निजी सचिव सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
सोनाली की मौत के दो दिन बाद गुरुवार को परिवार की सहमति से डाक्टरों के बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया. उनके खून के नमूने और बिसरा को जांच के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले ही गोवा पुलिस ने सोनाली के भाई रिंकू ढाका की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया था.
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana Chief Minister Manohar Lal) ने कहा है कि अगर सोनाली का परिवार लिखित में डिमांड करेगा तो राज्य सरकार उनकी मौत की CBI जांच जरूर कराएगी. सरकार को जांच कराने में कोई आपत्ति नहीं है. बता दें कि सोनाली की फैमिली पहले दिन से इस केस की CBI जांच की डिमांड कर रही है. परिवार कह चुका है कि उसे गोवा पुलिस की इन्वेस्टिगेशन पर यकीन नहीं है.